आप मुझे कैसे हरा सकते हो आगर मै जितना ही नही चाहता ।
एक बार एक अनिरुद्ध नाम का लडका था ।वह बहुत ही आलसी था वह बस पुरा दिन बैड पर पड़ा रहता और PubG खेलता रहता था ।उसकी मां उसे बहुत डाटती थी क्योंकि उसका शरीर अब थुल थुला होने लगा था ।जब भी उसकी मां उसके कमरे मे आती तो वह अपना फोन छिपा देता ।पर अब भी उसकी मां को सब कुछ पता चल ही जा ता और वह उसे बहुत डांटती और कई बार तो Bata की चप्पल से समझाती ।
पर अब भी वह कुछ भी समझने को तैयार ही नही था ।जब उसकी मां ने यह बात अपने पति को बताई तो उसने देखा कि वह पुरा दिन सिर्फ और सिर्फ एक ही गेम खेलता है वह कही बाहर भी नही निकलता ।पिता ने समझदारी से काम लिया और वह अनिरुद्ध को बाहर ले गए पिता ने फोन को घर पर ही रखवा दिया और अब वह उसे स्टेडियम ले गए और उन्होंने उसे बिना ही कुछ कहे अंदर छोड कर अपने दोस्तो के साथ गप्पे लडाने लगे। अनि के पास फोन नही था इसलिए वह बेचैन हो रहा था वहा पर उसने बच्चो को खेलते हुए देखा वहा पर एक पोस्टर लगा था जिस पर एक 2 महिने बाद की डेट लिखि थी ।वह एक Race के लिए लगाया गया था वह जब पोस्टर पढ रहा था तो वहा पर उसके पिता आ जाते है और कहते है :तुम्हे भी हिस्सा लेना चाहिए पहले अनि मना कर देता है पर फिर पिता कहता है कि अगर तुम जीते तो मै तुम्हे Apple laptop खरीद कर दूंगा ।वह तुरंत हा कह देता है पर वह यह भी जानता था कि उसके पिता इतना महंगा सामान नहि खरीद सकते थे ।पर क्योंकि उसके पिता ने खुद ही कहा होता है ईसलिए वह खुश हो जाता है क्योंकि उसके पिता अपनी बात के पक्के होते है ।
अब वह तैयारी शुरू करता है दोङ 1600mकी थी अब वह दुसरे बच्चो से सलाह लेना सुरू करता है और तैयारी भी अब 1 महिना होने पर वह काफी हद तक स्वस्थ हो जाता है वह अस्ल मे अपने अंदर थोड़ा थोड़ा करके बदलाव लाता है वह हर रोज पिछले दिन से बेहतर करता है ईसलिए वह बहुत ही जल्द अपना स्टेमिना बना लेता है
वह दुसरे बच्चो से रेस लगाने को कहता है और वह 300mके फासले से जीत जाता है पर एक बच्चे को जो दुसरे स्थान पर आया था उसे यह बात पसंद नही आई ।और उसने कहा :इस बार तो तुम जीत गए पर असली रेस मे मै तुम्हे हरा दुंगा ।
अब रेस के एक दिन पहले अनि ने अपने माता-पिता की बात सुन ली जिसमे अनि के apple laptop के लिए उसकी मां को अपने गहने बेचने पड़ेंगे ।यह सुनकर अनि को दुख पहुंचा ।उसने सोचा कि आगर मै नही जीता तो मेरी मां को गहने बेचने नही पड़ेंगे ।तो वह अगले दिन रेस मे सबसे आगे होने के बाद भी लाईन पर पहुंच कर रुक गया ।एकदम सबी हैरान रह गए ।क्योंकि वह लाईन पार करने से एक कदम पहले ही रुक गया था ।रेस के बाद उसके पिता ने पुछा तुमने ऐसा क्यो किया? ??? अनि ने जवाब दिया :अब मा को गहने बेचने नही पड़ेंगे ।
उसके पिता सब समझ गए ।
थोड़ी देर बाद वह लङका आया जो पहला आया था ।
वह बोला आखिर मैंने तुम्हे हरा ही दिया ।।
इस पर अनि ने हंसते हुए कहा :आप मुझे कैसे हरा सकते हो आगर मै जितना ही नही चाहता ।।इस पर उस लड़के की आंखे नीचे झुक गई ।।।।।।
Writer
Rohit narwal
पर अब भी वह कुछ भी समझने को तैयार ही नही था ।जब उसकी मां ने यह बात अपने पति को बताई तो उसने देखा कि वह पुरा दिन सिर्फ और सिर्फ एक ही गेम खेलता है वह कही बाहर भी नही निकलता ।पिता ने समझदारी से काम लिया और वह अनिरुद्ध को बाहर ले गए पिता ने फोन को घर पर ही रखवा दिया और अब वह उसे स्टेडियम ले गए और उन्होंने उसे बिना ही कुछ कहे अंदर छोड कर अपने दोस्तो के साथ गप्पे लडाने लगे। अनि के पास फोन नही था इसलिए वह बेचैन हो रहा था वहा पर उसने बच्चो को खेलते हुए देखा वहा पर एक पोस्टर लगा था जिस पर एक 2 महिने बाद की डेट लिखि थी ।वह एक Race के लिए लगाया गया था वह जब पोस्टर पढ रहा था तो वहा पर उसके पिता आ जाते है और कहते है :तुम्हे भी हिस्सा लेना चाहिए पहले अनि मना कर देता है पर फिर पिता कहता है कि अगर तुम जीते तो मै तुम्हे Apple laptop खरीद कर दूंगा ।वह तुरंत हा कह देता है पर वह यह भी जानता था कि उसके पिता इतना महंगा सामान नहि खरीद सकते थे ।पर क्योंकि उसके पिता ने खुद ही कहा होता है ईसलिए वह खुश हो जाता है क्योंकि उसके पिता अपनी बात के पक्के होते है ।
अब वह तैयारी शुरू करता है दोङ 1600mकी थी अब वह दुसरे बच्चो से सलाह लेना सुरू करता है और तैयारी भी अब 1 महिना होने पर वह काफी हद तक स्वस्थ हो जाता है वह अस्ल मे अपने अंदर थोड़ा थोड़ा करके बदलाव लाता है वह हर रोज पिछले दिन से बेहतर करता है ईसलिए वह बहुत ही जल्द अपना स्टेमिना बना लेता है
वह दुसरे बच्चो से रेस लगाने को कहता है और वह 300mके फासले से जीत जाता है पर एक बच्चे को जो दुसरे स्थान पर आया था उसे यह बात पसंद नही आई ।और उसने कहा :इस बार तो तुम जीत गए पर असली रेस मे मै तुम्हे हरा दुंगा ।
अब रेस के एक दिन पहले अनि ने अपने माता-पिता की बात सुन ली जिसमे अनि के apple laptop के लिए उसकी मां को अपने गहने बेचने पड़ेंगे ।यह सुनकर अनि को दुख पहुंचा ।उसने सोचा कि आगर मै नही जीता तो मेरी मां को गहने बेचने नही पड़ेंगे ।तो वह अगले दिन रेस मे सबसे आगे होने के बाद भी लाईन पर पहुंच कर रुक गया ।एकदम सबी हैरान रह गए ।क्योंकि वह लाईन पार करने से एक कदम पहले ही रुक गया था ।रेस के बाद उसके पिता ने पुछा तुमने ऐसा क्यो किया? ??? अनि ने जवाब दिया :अब मा को गहने बेचने नही पड़ेंगे ।
उसके पिता सब समझ गए ।
थोड़ी देर बाद वह लङका आया जो पहला आया था ।
वह बोला आखिर मैंने तुम्हे हरा ही दिया ।।
इस पर अनि ने हंसते हुए कहा :आप मुझे कैसे हरा सकते हो आगर मै जितना ही नही चाहता ।।इस पर उस लड़के की आंखे नीचे झुक गई ।।।।।।
Writer
Rohit narwal

Comments
Post a Comment