अधिराज :जानवरो का राजा Part 2

          Adhiraj :the animal king part2

अब 4 दिन गुजर गए थे लगभग सभी कुत्ते वापस आ गए थे पर अब तक sipo जोकी उस कुत्ती की बेटी थी जो आदि के जन्म के समय वही पर थी ।उसकी उम्र 7 साल थी ।।अभी  तक नही आई थी जोकी आदि को बहुत पसंद थी वह बहुत उदास था इसलिए वह रो रहा था इसलिए उसकी मा ने उसे देखा और कहा बेटा जाकर पुछ लो की कहा पर है सिपो । वह
जल्दी-जल्दी दोङा गया और वह बोला: ताऊ कुत्ते कहा पर छोड़कर आया है । 
ताऊ :के करेगा ।
आदि :मेरी सिपो वापस नही आई ।तो उसे वापस ले आना है ।
ताऊ :मने नी बेरा ।मे तो छोड़कर आऊ और यो उल्टा लियाव।
अदि नीचे बैठकर रोते हुए :ताऊ प्लीज बतादे 
ताऊ :कोनी बताता जो होता हो कर ले ।
अब तक आदि का सब्र टूट गया था ।उसने खुरपा उठाया और गले पर रख दिया ।और कहा :अब बता ।ताऊ ने मना कर दिया ।तो आदि ने गले के अंदर गुसा दिया ।अब गले से खुन निकल रहा था ।अब ताऊ डर गया और उसने कहा :रेल्वे स्टेशन के पार ।रेल्वे स्टेशन वहा से 1km दुर था वह तुरंत ही रेल्वे स्टेशन के लिए निकल गया उसे डर था की कही पर सिपो रेल के नीचे ना आ गई हो ।वह वहा पर गया तो उसने सिपो
को आवाज लगाई ।वहां पर सिपो दोङी दोङी आई ।आदि अब उसे गले लगाकर रो रहा था अब वह उसे गले लगाकर और गोदी मे उठाकर  घर की तरफ जाने लगा ।पर सिपो नही गई वह बार बार गोदी से उतर कर वापस आ रही थी आदि को कुछ समझ नही आया ।पर वह भी सिपो के पिछे पिछे चलता रहा।एक जगह जाकर सिपो बैठ गई ।वहा पर 4-5 कुत्ते के पिल्ले सो रहे थे वह ये देखकर बहुत खुश हुआ और सभी पिल्ले हाथ मे लेकर खेत की तरफ जाने लगा ।और वह उन्हे लेकर खेत मे उन्हे बैठाने के लिए जगह ढूढने लगा आदि ने उन्हे कुप मे बैठा दिया और अब घर से कुछ खाने का सामान लेने चल पङा ।जब वह घर पर पहुंचा तो वहा पर पुलिस की कार खङी थी वह घर के अंदर गया वहा पर बैठक हो रही थी 
बैठक मे 1 2 पुलिसवाले, ताऊ, और उसके पिता महेंद्र सिंह थे ।उसके पिता ने कहा चिल्लाते हुए :यहा आऔ ।
आदि डरते हुए गया ।उसके पिता ने जाते ही 2 थप्पड़ खिंच के दिए और कहा कहा था तु ।वह कुछ नही बोला । 
पिता :जानता है ये पुलिस क्यो आई है यहा ?
तुम्हारे उपर जान से मारने का आरोप लगाया है । ऐसा क्या था की तुने गला काट दिया ।
आदि :मै किसी को भी नुकसान नही पहुंचाना चाहता था।मै तो बस सिपो का पता पूछने गया था ।
पिता :पता नही बताया तो तु गला काटेगा ।
आदि :कुछ भी नहि बोला ।
  पिता :माफी मांग ।अभी के अभी ।
आदि :ताऊ प्लीज माफ कर दे गलती हो गई ।आगे से ऐसा कुछ भी नहि होगा ।  
ताऊ मान गया ।और पुलिस को लेकर चला गया ।
अब जाने के बाद जब आदि अपनी माता के गले लगकर रो रहा था तो उसका पिता आया और बोला :बेटा आज तु उन 2 थप्पड़ की वजह से बच गया ।मगर काम तो तुने ठीक कर दिया ।अब अगली बार वह घमंड से बात नही करेगा ।पर अगर आगे से ऐसा कुछ करना है तो ऐसे करना की पुलिस का चक्कर ना पडे ।वह जो रो रहा था ।अब वह चुप हो गया ।
और उसने कहा :ममी खाने के लिए कुछ रखा है क्या ?
मम्मी :भुख लगी होगी ।
आदि :नही, सिपो ने 5 बच्चो को जन्म दिया है ।उसे भूख लगी होगी ।
मम्मी:रसोई मे रोटिया रखी होगी ।
Real sipo my pet




अब 4-5 दिन गुजर गए थे आदि हर रोज सिपो के लिए सुबह ÷शाम रोटिया लेकर जाता है ।6 दिन सिपो खेत मे जब खेल रही थी तो वह खेलते हुए ताऊ के खेत मे चली गई ।ताऊ ने दारू पी रखी थी ।ताऊ ने जब सिपो को उनके खेत मे खेलते देखा तो उसका गुस्सा सर चढ गया और उसने एक रोटी का टुकड़ा लेकर सिपो को अपने पास बुलाया और उसके पास आते ही ताऊ ने एक जोर से लठ उसके सर पर मारा सिपो के सर से खुन निकल रहा था उसके पैर लङखडा रहे थे वह ढंग से भाग भी नही पा रही थी वह 10 -15 कदम दुर भागी पर ताऊ अभी भी उसके पिछे था सिपो बेसुध होकर गिर गई पर ताऊ ने अब 2 लठ मारा कमर पर सिपो दर्द से चिल्ला रही थी ।तभी आदि ने ताऊ को देखा और चिल्लाया ताऊ आदि को देख कर भाग गया ।अब आदि की आंख से आंसु निकल रहे थे वह सिपो को गोद मे उठा कर गांव की तरफ भागने लगा ।गांव मे एक इंसानो का डाक्टर था ।आदि सिपो को गोद मे उठाकर खुन से लथपथ रोता हुआ डाक्टर की दुकान पर पहुंचा वहा पर 2-3 और लोग भी बैठे हुए थे वे सब आदि को देखकर दुर हट गए अब आदि ने सिपो को जाते ही मेज पर लेटा दिया ।पर वह अब भी रो रहा था ।डॉक्टर किसी की पट्टी कर रहा था लेकिन खुन देखते ही उसने पट्टी किसी और को बांधने के लिए कह दिया ।और वहा सिपो का ईलाज करने लगा ।आदि का घर पास ही था ।किसी ने जाकर कह दिया की आदि को बहुत चोट आई है और वह डॉक्टर की दुकान पर है उसकी मा और बाप दोनो ही दोङते हुए डॉक्टर की दुकान पर गए ।उन्होंने देखा की आदि खुन से लथपथ रो रहा है पर वह खुन उसका नही है उन्होंने पुछा क्या हुआ ।आदि रोते रोते अंगुली मेज की तरफ करके बोला सिपो ।यह सब देखकर उनकी भी आंखे भर गई थी।ममी बोली की ये सब किसने किया ।पर आदि सुबक सुबक कर रो रहा था आदि को पानी पिलाया उन्होंने आदि से सवाल पूछना ठीक नही समझा ।अब सिपो का खुन बहना बंद हो चुका था उसकी पट्टी भी हो चुकी थी पर अब भी सिपो को होस नही आया था आदि के पिता ने डॉक्टर से पुछा की ये कब तक ठीक हो जाएगी तो डॉक्टर ने कहा :आगर शाम तक होस मे आ गई तो ठीक है वर्ना बङे हस्पताल ले जाना पङ सकता है। अब आदि की मा को ध्यान आया कि सिपो के बच्चे भूखे होंगे  ।मा ने आदि को कहा कि बच्चो को घर ले आए अब वह खेत मे चला जाता है ।बच्चो को घर लाने ।अब पिता डॉक्टर से पुछता है की कितना नुकसान हुआ है डॉक्टर ने कहा :4-5 हड्डीया टूट चुकी है सर पर गहरी चोट है हो सकता है की ये पागल भी हो जाए ।डॉक्टर कहता है की अगर ये होस मे आ गई तो तङप तङप कर मरेगी ।पर पिता ने कहा :हम इसे नहि मार सकते ।और वह सिपो को गोद मे उठा कर घर की तरफ चल देते है पर घर जाकर पिता बहुत सोच मे पङ जाता है और वह सिपो का सर अपनी गोद मे रख कर रोते हुए उसका गला दबाकर मार देता है वही पर आदि आ जाता है और उसका पिता कहता है कि सिपो मर गई ।अब आदि रोने लगता है ।उस दिन उनके घर मे कोई भी खाना नहि खाता ।वही पर अब आदि सिपो के बच्चो का ध्यान रखने मे व्यस्त हो गया।1-2 दिन मे सब सामान्य हो जाता है वह जब तीसरे दिन खेत मे जाता है तो वहा पर ताऊ भी होता है और वह कहता है :1 तो मार दिया अगर कोई और कुत्ता खेत पर अब दिखा तो उसे भी मार दुंगा ।आदि को यह सुनकर बहुत गुस्सा आया पर उसने कुछ नही कहा ।थोड़ी देर बाद आदि के सामने से एक सांप गुजरा ।आदि ने सांप का पीछा कर सांप को पकड़ा और आम के पेड़ के नीचे ले गया जहा पर ताऊ सो रहा था ताऊ खर्राटे लेकर सो रहा था आदि ने पहले सांप से माथे पर ढंक मरवाया और बाद मे जब ताऊ उठा तो सबसे पहले ताऊ का चश्मा दुर फेंका और फिर चुप चाप सांप को ताऊ के उपर डाल दिया ।ताऊ ने सांप को हटाने की कोशिश की पर सांप अब ताऊ के मुह के अंदर चला गया था और ताऊ मर गया। पोस्ट माटम हुआ तो पेट मे से सांप निकला ।और किसी को सच का पता नही चला ।अब आदि ने सिपो का बदला ले लिया था और उसने भरपेट खाना खाया ।।।।।।।।।।।
Writer
Rohit narwal

Comments

Popular Posts